16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले के 93 हाइस्कूलों में छात्र विकास कोष से वाद्य यंत्रों की होगी खरीदारी

जिले के हाइस्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही प्रतिदिन संगीत की कक्षाएं भी आयोजित की जायेंगी

-तबला-हारमोनियम से स्कूली बच्चों का तनाव होगा दूर

संवाददाता, पटना

जिले के हाइस्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही प्रतिदिन संगीत की कक्षाएं भी आयोजित की जायेंगी. विद्यार्थियों को स्ट्रेस से दूर करने के लिए संगीत का सहारा लिया जायेगा. जिले में कुल 424 हाइस्कूल हैं, जिनमें से वैसे स्कूलो में ही वाद्य यंत्रों की खरीदारी की जायेगी, जहां संगीत के शिक्षक होंंगे. जिले के 93 स्कूलों में संगीत के शिक्षक कार्यरत हैं. इन 93 स्कूलों में छात्र विकास कोष से मांग के अनुसार अलग-अलग वाद्य यंत्रों की खरीदारी की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वाद्य यंत्रों में तबला, हारमोनियम, बांसूरी, ढोलक, मृदंग, गिटार, पियानो आदि की खरीदारी मार्केट रेट के अनुसार खरीदी जायेगी. जिले के 93 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को वाद्य यंत्रों की खरीदारी के लिए सूची तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. सूची के अनुसार वाद्य यंत्रों की खरीदारी कर जिला शिक्षा कार्यालय को इसकी रिपोर्ट सौंपनी होगी. इसके साथ ही म्यूजिक क्लास की डेली रिपोर्ट भी साझा करनी होगी.

संगीत के शिक्षक सिखायेंगे वाद्य यंत्र बजाना

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बीपीएससी द्वारा संगीत के शिक्षक बहाल किये जा रहे हैं. जिन स्कूलों में संगीत के शिक्षक नहीं हैं, वहां नये संगीत के शिक्षक पदस्थापित किये जायेंगे. संगीत के शिक्षक ने जिस वाद्य यंत्र पर महारत हासिल की है, उन्हें बच्चों को वही वाद्य यंत्र सिखाने की जिम्मेदारी दी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग की यह पहल सराहनीय है. इससे जिन बच्चों की संगीत या वाद्ययंत्र बजाने में दिलचस्पी होगी, वे सीख सकते हैं. इससे उनको पढ़ाई में भी मन लगेगा. इन सब चीजों के प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. ऐसे बच्चों को बढ़ावा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें