दिल्ली चुनाव जीतने में भाजपा को मुस्लिम वोटरों का भी मिला साथ? बिहार के BJP सांसद का दावा जानिए

Delhi Election: दिल्ली चुनाव जीतने में भाजपा को मुस्लिम वोटरों का भी साथ मिला है. ऐसा कहना है बिहार से भाजपा के सांसद का. जो केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 9, 2025 1:05 PM
an image

Delhi Election Result: दिल्ली में 27 साल के बाद प्रचंड जीत के साथ भाजपा ने सत्ता में वापसी की है. दिल्ली में लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी इसबार सत्ता से बाहर हो गयी. 70 सीटों पर हुए घमासान ने भाजपा ने 48 सीटों पर कब्जा जमाया जबकि आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर सिमट गयी. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. इधर, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का दावा है कि दिल्ली में कई जगहों पर मुस्लिम मतदाताओं ने भी भाजपा को वोट दिया है.

दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत

दिल्ली चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान सनातन और हिंदुत्व के मुद्दे भी कई जगहों पर दिखे थे. वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मुसलमान वोटरों को अपने समर्थन में करने के लिए भी सियासी दल मेहनत कर रहे थे. हनुमान से लेकर कुरान तक की गूंज प्रचार में थी. जब परिणाम सामने आया तो भाजपा की प्रचंड जीत हुई. बात मुस्लिम बाहुल्य इलाके की करें तो एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी को भी जीत मिली है.

ALSO READ: दिल्ली की हार में ‘कांग्रेस’ और ‘आप’ के विवाद पर क्या है राजद की राय? मनोज झा ने इशारे ही इशारे में कह दी बड़ी बात

भाजपा सांसद का दावा- दिल्ली में मुसलमान वोटरों ने भी भाजपा को दिया वोट

बिहार से भाजपा के सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि दिल्ली में मुस्लिम वोटरों ने भी भाजपा को वोट किया है. उन्होंने मोदी जी की सरकार के काम करने का तरीका देखा. पीएम ने सबका कल्याण किया. सबका साथ सबका विकास देखकर वो (मुस्लिम वोटर) साथ आए. ये देश में बड़ा बदलाव हुआ है.

दिल्ली की वो सीटें, जहां मुस्लिम वोटरों की रहती है बड़ी भूमिका

दिल्ली में विधानसभा की 7 सीटें ऐसी जरूर हैं जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है और जीत-हार तय करने में इनका बड़ा रोल रहता है. मटिया महल, ओखला, मुस्तफाबाद, बाबरपुर, सीलमपुर, बल्लीमारान और चांदनी चौक सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की अहम भूमिका रहती है. इन सीटों पर हुए मुकाबले में एक सीट मुस्तफाबाद में भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली है. जबकि अन्य सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इन 7 सीटों में अधिकतर सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को ही उतारा था.

Exit mobile version