Loading election data...

Bihar News : नए साल पर पड़ेगी महंगाई की मार ! सरसो तेल और रिफाइंड की कीमत में तेजी, जानें आटा और दाल का भाव

Mustard oil price : किराना सामानों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. दालों के भाव में नरमी का रुख बना हुआ है. वहीं सरसों तेल और रिफाइंड समेत कई जरूरी सामानों की कीमतों में उछाल आया है. दाल और तेल की कीमतें दस फीसदी बढ़ गयी हैं. इससे किचेन का बजट बढ़ गया है और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2020 12:28 PM

Bihar news : किराना सामानों की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. दालों के भाव में नरमी का रुख बना हुआ है. वहीं सरसों तेल और रिफाइंड समेत कई जरूरी सामानों की कीमतों में उछाल आया है. दाल और तेल की कीमतें दस फीसदी बढ़ गयी हैं. इससे किचेन का बजट बढ़ गया है और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नए साल पर किराना सामानों की कीमतों में उतार-चढ़ाव से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

किराना दुकानदारों की मानें, तो अगर एक दिन के अंदर किसान हड़ताल समाप्त नहीं हुआ, तो किराना सामान की कीमतों को इजाफा होना तय है. वहीं थोक कारोबारियों ने हड़ताल के नाम पर जमाखोरी भी शुरू कर दी है.

कुछ इस तरह रहीं कीमतें- माह के पहले सप्ताह 38 रुपये तक बिकने वाला चावल शुक्रवार को 35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. खुला आटा के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. थोक व्यापारियों के मुताबिक ब्रांडेड कंपनियों के आटे की कीमत अब भी ज्यादा है. 120 रुपये किलो तक की अरहर दाल अब 110 रुपये किलो है.

चना दाल 80 रुपये किलो से घटकर 75 रुपये किलो पर पहुंच गयी है. सरसों तेल जो 120 से 125 रुपये लीटर पैकेट में उपलब्ध था, वह 130 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह 110-115 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला रिफाइंड तेल 125 से 130 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं राहत वाली बात यह है कि पिछले तीन सप्ताह में गुड़ का भाव 50 रुपये प्रति किलो से घटकर 40 रुपये प्रति किलो हो गया है. चीनी का भाव पिछले तीन माह से स्थिर बना हुआ है.

एक नजर कीमतों पर (भाव प्रति किलो)

सामान एक दिसंबर 18 दिसंबर

चावल 38 35

आटा 24 24

गुड़ 50 40

सरसों तेल 120 से 125 130

रिफाइन 115 125

चना दाल 80 75

अरहर दाल 120 110

मसूर दाल 78 74

मूंग दाल 120 110

उड़द दाल 110 120

Also Read: School Reopen News in Bihar: नए साल से नई स्कूल व्यवस्था, 4 जनवरी ने शुरू होगी सीनियर्स की क्लास, नीतीश सरकार के फैसले को विस्तार से समझिए

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version