26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Land Mutation: दाखिल-खारिज के 75 दिनों से लंबित है 32 हजार मामले, पढ़िए डीएम ने क्या दिए आदेश

Patna Land Mutation दाखिल-खारिज के 75 दिनों से अधिक समय से लगभग 32 हजार मामले लंबित हैं. दाखिल-खारिज के मामलों का तेजी से निबटारा नहीं होने से लोग अंचल कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.

Patna Land Mutation पटना जिले में अंचलों में 75 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों की जांच होगी. जिला स्तर की टीम अंचलों में जाकर इन मामलों के लंबित रहने के कारणों की जांच करेगी. जिले में दाखिल-खारिज के 75 दिनों से अधिक समय से लगभग 32 हजार मामले लंबित हैं. दाखिल-खारिज के मामलों का तेजी से निबटारा नहीं होने से लोग अंचल कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.

जानकारों के अनुसार दाखिल-खारिज के लिए जमा होनेवाले आवेदनों को सीओ व राजस्व कर्मचारियों द्वारा लंबित रखा जाता है. जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दाखिल-खारिज नहीं होने से लोगों को सर्वे में कागजात जमा करने में दिक्कत आ रही है. आवेदक द्वारा आवेदन देने के बावजूद तरह-तरह के बहाने बना कर निबटारा करने में देरी की जाती है, जबकि दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होने के बाद 35 दिनों में उसका निबटारा करना है.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को भाकपा क्यों बंद करने की कर रही मांग

इसमें फर्स्ट इन फर्स्ट आउट (फीफो) का पालन करना है. विभाग के अनुसार आवेदन में कागजात की कमी होने पर आवेदक को मैसेज भेज कर जमा करने का प्रावधान है. लेकिन, मैसेज नहीं मिलने से लोगों को परेशानी होती है. मामला लंबित पड़ा रहता है.

अधिकारियों की टीम करेगी जांच

दाखिल-खारिज के 75 दिनों से अधिक समय के लंबित मामले की जांच जिला स्तर के अधिकारी करेंगे. इसके लिए जिला-स्तर से टीम बनाकर अंचल का निरीक्षण कराया जायेगा. अधिकारी लंबित सबसे पुराने मामलों की समीक्षा करेंगे. अपर समाहर्ता ऐसे मामले की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे. मामलों के लंबित रहने के कारणों को देखा जायेगा. सूत्र ने बताया कि इसमें कोई अनियमितता उजागर होने पर राजस्व कर्मचारी व सीओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डीसीएलआर अंचलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे. डीएम ने लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाने के लिए सभी सीओ को निर्देश दिया है. दाखिल-खारिज के लिए निर्धारित समय में मामलों का निबटारा करना है. बिना उचित कारण के आवेदन को रद्द नहीं करना है. सीओ या राजस्व कर्मचारी द्वारा बिना स्पष्ट कारण के रद्द करने व समय-सीमा से अधिक समय लेने पर जिम्मेदार कर्मी व पदाधिकारी पर आरोपपत्र गठित होगा व कार्रवाई होगी.

सबसे अधिक पटना सदर में दाखिल-खारिज के मामले लंबित

अंचल-लंबित मामले

पटना सदर-4812

संपतचक-3903

बिहटा-3436

फुलवारीशरीफ-2899

धनरूआ-2693

फतुहा-2084

दानापुर-2054

पुनपुन-1954

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें