मुजफ्फरपुर के युवक को ऑनलाइन दोस्ती कर बुलाया पटना, फिर लैपटॉप और मोबाइल लेकर उड़ गयी लड़की
पटना के पीजी में रह रही लड़की ने मुजफ्फरपुर के एक युवक से पहले दोस्ती की फिर उसे पटना बुलाया और उसका लैपटॉप, टैबलेट और दस हजार रुपये लेकर फरार हो गई. युवक ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है.
पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित पीजी में रह रही लड़की ने मुजफ्फरपुर के एक युवक से पहले दोस्ती की फिर उसे पटना बुलाया और उसका लैपटॉप, टैबलेट और दस हजार रुपये लेकर फरार हो गई. इस मामले में पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है.
युवती ने सहायता के लिए पटना बुलाया
कंसलटेंसी का काम करने वाले मुजफ्फरपुर के सचिन ने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन माध्यम से एक उससे संपर्क कर कंसलटेंसी संबंधित सहायता मांगी. उसके बाद सचिन को युवती ने सहायता करने के लिए पटना बुलाया.
बैग को युवती ने पीजी में रख देने की बात कही
सचिन मुजफ्फरपुर से जब पटना पहुंचा तो जालसाज लड़की ने सचिन को फ्रेजर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास बुलाया. उसके बाद लड़की ने सचिन का बैग भारी होने की बात कहकर उसे फ्रेजर रोड में ही अपने हॉस्टल के पीजी में रख देने की बात कही.
बैग में कई कीमती सामान
सचिन ने बताया कि वह लड़की के झांसे में आ गया और उसने अपना बैग जिसमें एप्पल का लैपटॉप और एक आईपैड और 10 हजार रु के साथ-साथ कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे लड़की के हवाले कर दिया. लड़की ने बैग को अपने पीजी में रख दिया और उसके बाद कहीं और खाना खाने के लिए चलने की बात कही. ट्रैवलिंग से थके होने के कारण सचिन को भी भूख लगी थी, इसलिए वो तैयार हो गया.
पीएनएम मॉल से फरार हुई युवती
दोनों पटना के पीएनएम मॉल के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने चले गये. खाने के बाद लड़की ने सचिन से वॉशरूम जाने की बातें कही और जब काफी देर तक लड़की वॉशरूम से नहीं लौटी, तो सचिन ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तब उसका मोबाइल बंद मिला. युवती ने जिस आइडी से संपर्क किया था वो भी तुरंत डिलिट कर दिया था. मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया.
सीसीटीवी में दिखी युवती
काफी खोजबीन करने के बाद भी जब लड़की नहीं मिली तो वह सीधे थाने पहुंच गया. उधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस जालसाज लड़की को खोजने में लग गयी. लड़की के हॉस्टल वाले रास्ते के एक मकान में लगे सीसीटीवी का विजुअल निकाला गया. तो उसमें साफ तौर से देखा जा रहा था कि युवती बैग को लेकर हॉस्टल वाले रास्ते की ओर जा रही है और लौटने के दौरान उसका हाथ खाली है. कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी विजुअल के आधार पर लड़की की खोजने में लगी है.