बिहार में इंटरकास्ट मैरिज के लिए तैयार नहीं हुए प्रेमिका के पिता, डिप्रेशन में बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या

Bihar News: बिहार में एक बैंक मैनेजर ने खुदकुशी कर ली. प्रेम प्रसंग में पड़े मैनेजर को तब झटका लगा जब लड़की के पिता ने विवाह कराने से मना कर दिया. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 17, 2025 2:47 PM

बिहार में एक बैंक मैनेजर ने खुदकुशी कर ली. जिस लड़की से उनका प्रेम-प्रसंग चला वो शादी का वादा करके बाद में मुकर गयी. लड़की के घर वाले पहले सहमत हुए लेकिन बाद में अंतरजातीय विवाह के लिए राजी नहीं हुए. जिसके बाद प्रेमिका की बेवफाई से युवक डिप्रेशन का शिकार हो गया और अंत में उसने आत्महत्या कर ली. एक सुसाइड नोट लिखकर उसने अपनी जिंदगी खत्म की. घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके की है. जहां एक सरकारी बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात रहे युवक ने खुदकुशी की.

कटिहार में बैंक मैनेजर को लड़की से हुआ था प्रेम

मृतक के भाई ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें एक लड़की व उसके परिवार के लोगों को आरोपी बताते हुए साजिश के तहत शादी तय करके तोड़ने व सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि भगवानपुर इलाके में खुदकुशी की इस घटना का कनेक्शन कटिहार जिले से जुड़ा है. दरअसल, कटिहार में पोस्टिंग के दौरान मृतक बैंक मैनेजर को एक लड़की से प्रेम हो गया था. कटिहार जिला में शाखा प्रबंधक के पद पर नवंबर 2020 से अप्रैल 2022 तक युवक रहा. मृतक के भाई ने प्राथमिकी में बताया कि इस लड़की के चक्कर में उसका भाई खुद को भी भूल चुका था.

ALSO READ: Video: अपने पिता नीतीश कुमार के लिए निशांत की अपील, देखिए कैमरे के सामने सीएम के लिए क्या कुछ बोले…

लड़की वालों ने पहले हां कहा… फिर मुकर गए

मृतक के भाई ने बताया कि जब प्रेम-प्रसंग के बारे में सबको मालूम हुआ और मामला बढ़ता गया तो परिवार के लोगों ने बैंक मैनेजर को शादी के लिए मंजूरी दे दी. आरोप लगाया कि लड़की उसके भाई से रुपए भी ऐंठती थी. लड़की के परिवार के लोग शादी का प्रस्ताव लेकर भी फरवरी 2024 में उसके यानी लड़के के घर आए थे. परिवार ने शादी के लिए हामी भर दी थी. लेकिन यहां से लौटने के बाद लड़की वालों ने संपर्क ही नहीं किया. केवल लड़की उसके भाई से बात करती थी.

इंटरकास्ट मैरिज से मुकरे लड़की के पिता

मृतक के भाई ने बताया कि जब उसके परिवारवालों ने लड़की के पिता से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वो रिटायर्ड शिक्षक हैं और सामाजिक व्यक्ति हैं. बेटी का अंतरजातीय विवाह नहीं करेंगे. मृतक के भाई ने बताया कि उसके परिवार को मनाने के लिए कटिहार स्थित घर पर भी गए लेकिन लड़की के बहनोई के हस्तक्षेप के बाद शादी से इंकार कर दिया गया.

डिप्रेशन में गए बैंक मैनेजर, खुदकुशी कर ली

मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई यानी मृतक बैंक मैनेजर इस विवाह के रिजेक्ट होने पर डिप्रेशन में चला गया. वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा. शादी नहीं होने से वो इस कदर आहत था कि उसने सुसाइड नोट लिखा और अपनी जान दे दी. वहीं थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version