मुजफ्फरपुर शहर के लिए बहुप्रतीक्षित चंदवारा पुल पर यातायात मई महीने में चालू हो जाएगा. पहले फेज का काम अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. संपर्क पथ के अलावा पुल के शेष बचे काम को पूरा होगा. दूसरे फेज में एप्रोच रोड को बखरी से कनेक्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.
फिलहाल पुल से बांध रोड होते आवागमन चालू रहेगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सीएम के प्रगति यात्रा में चंदवारा पुल भी शामिल था. इसे चालू करने के लिए अब तेजी से काम होगा. राशि स्वीकृत कर दिया गया है.फेज दो में जेल चौक से लेकर बखरी तक चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 120 करोड़ की लागत आएगी. इसी लागत में खुदीराम बोस चिता स्थली का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
अखाड़ाघाट पुल से घटेगा लोड
चंदवारा पुल के बनने से शहर का पूर्वी इलाका एनएच-57 से आसानी से जुड़ जाएगा. अखाड़ाघाट पुल का ट्रैफिक लोड काफी कम हो जाएगा. शहर में आने जाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी पर एक और पुल हो जाएगा. चंदवारा से बनारस बैंक चौक होते लोग शहर आसानी से आ जायेंगे. शहर में आने व जाने के लिए दो विकल्प होने से शहर के प्रमुख इलाकों में भी जाम से छुटकारा मिलेगा. अहियापुर होकर लोग बखरी पुनास होते हुए चंदवारा घाट पहुंचेंगे और पुल के रास्ते आसानी से शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
अगले साल चालू हो जाएगा फोरलेन पुल
अखाड़ाघाट पुल के समानांतर फोरलेन पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. करीब दो साल पहले इस पुल की मंजूरी दी गयी थी. डीएम ने बताया कि अगले साल के अंत तक इस पुल से यातायात चालू हो जाएगा.इस पुल की लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई साढ़े 22 मीटर होगी. यह पुल सिकंदरपुर ओपी के पीछे बनेगा, जहां शहरी क्षेत्र में जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा क्योंकि पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है. सिर्फ पुल के दूसरी तरफ से शेखपुर में 19 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया गया है.
ये भी पढ़ें.. Patna To Gopalganj के सफर में अब लगेगा इतना समय, जानें कहां बन रहा एक्सप्रेस-वे