15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड: सरकार की बढ़ी मुश्किलें, सीएस के जवाबी हलफनामे से हाइकोर्ट संतुष्ट नहीं

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड मामले में सरकार की परेशानी बढ‍़ी है. हाईकोर्ट सिविल सर्जन के जवाबी हलफनामे से संतुष्ट नहीं है. इधर याचिकाकर्ता ने क्या आरोप लगाये हैं, पढ़ें...

मुजफ्फरपुर के आई हॉस्पिटल कांड को लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद कई व्यक्तियों के आंख की रोशनी चले जाने के मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन द्वारा दायर जवाबी हलफनामा पर असंतोष जताया है. चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने मुकेश कुमार द्वारा इस मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की .

कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि वे इस मामले में अपने स्तर से विस्तृत हलफनामा 25 फरवरी तक दायर करें . याचिकाकर्ता ने इस मामले की जांच एक उच्च स्तरीय कमेटी से करवाने का अनुरोध कोर्ट से किया है. मामला मुजफ्फरपुर के एक आंख अस्पताल से जुड़ा है .

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि कथित तौर पर हॉस्पिटल के प्रबंधन व राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा बरती गयी अनियमितता और गैर कानूनी कार्यों की वजह से कई व्यक्तियों को अपनी आंखें गवांनी पड़ीं .

Also Read: Bihar: तेजस्वी की धर्मनिरपेक्षता स्वास्तिक से खतरे में! शताब्दी स्मृति स्तंभ पर उठाये सवाल, NDA का पलटवार

राज्य सरकार के अधिकारियों को भी एक नियमित अंतराल पर अस्पताल का निरीक्षण करना चाहिए था. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से जिम्मेदार अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध कोर्ट से किया.

याचिकाकर्ता ने कहा कि इन्हीं की लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी आंखें गंवानी पड़ीं. जिनकी आंखें चली गयी हैं, उन्हें मुआवजा देने का निर्देश दिया जाये. याचिकाकर्ता द्वारा कोर्ट को बताया गया कि उक्त अस्पताल को राज्य सरकार व केंद्र से आर्थिक मदद भी मिली है .

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें