मुजफ्फरपुर में 5.5 एकड़ में 121.01 करोड़ से बन रहा अस्पताल : मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में लोगों को आयुष पद्धति से बेहतर इलाज की दिशा में काम किया जा रहा है.
संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में लोगों को आयुष पद्धति से बेहतर इलाज की दिशा में काम किया जा रहा है. ऐलोपैथ, होम्योपैथ और आयुर्वेद पद्धतियों के लिए विशेष कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है. इसी दिशा में मुजफ्फरपुर में राजकीय राय बहादुर टुनकी साह (आरबीटीएस.) होमियोपैथिक चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल के नये भवन का निर्माण लगभग 5.5 एकड़ कैम्पस में 121.01 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. यह भवन जून 2026 तक पूर्ण हो जायेगा. पांडेय ने बताया कि आरबीटीएस कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में 120 की नामांकन क्षमता होगी. इस कॉलेज में 134 बेड का अस्पताल एवं 336 बेड का छात्रावास एवं आवासीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. नये भवनों में शैक्षणिक ब्लॉक, अस्पताल ब्लॉक, छात्रावास और आवासीय ब्लॉक रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है