Muzaffarpur News: टेक्सटाइल में गुजरात की कंपनी बेला में 250 करोड़ करेगी निवेश, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Muzaffarpur News: पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने के बाद गारमेंट से जुड़े पांच बड़े निवेशक मुजफ्फरपुर में बेला औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे. टेक्सटाइल में गुजरात की कंपनी बेला में 250 करोड़ निवेश करेगी.

By Radheshyam Kushwaha | December 21, 2024 4:25 AM

Muzaffarpur News: बैग की तरह ही टेक्सटाइल हब की ओर मुजफ्फरपुर जिला तेजी से आगे बढ़ने लगा है. जल्द ही टेक्सटाइल के क्षेत्र में गुजरात की कंपनियां 250 करोड़ का निवेश करेगी. शुक्रवार को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने के बाद गारमेंट से जुड़े पांच बड़े निवेशक मुजफ्फरपुर में बेला औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे. बियाडा डीजीएम रवि रंजन प्रसाद के साथ पांचों कंपनी के मालिक ने पहले से संचालित गारमेंट यूनिट को देखा. यहां उद्यमियों से बात की. सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देख कर काफी तारीफ की. वहीं सभी कंपनी के मालिकों ने 50-50 करोड़ के निवेश के साथ गारमेंट यूनिट लगाने पर सहमति जतायी. बताया गया कि प्रत्येक निवेशक को दो एकड़ के करीब जगह की जरूरत होगी. इसके लिए वे जल्द ही कागजी तौर पर प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगे. बेला में भ्रमण के दौरान निवेशकों ने बैग क्लस्टर को देखा, वहीं सरकार की प्लग एंड प्ले के तहत शेड में संचालित यूनिटों को काफी पसंद किया. इस भ्रमण से औद्योगिक क्षेत्र का दायरा बढ़ने के साथ रोजगार का सृजन होगा.

पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

बियाडा के अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में बेला में पांच नये टेक्सटाइल कंपनी के खुलने से करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इसके साथ ही नये यूनिटों के लगने से शहरी क्षेत्र के आसपास भी अलग-अलग सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं बढ़ती हैं. बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन निवेशकों के भ्रमण के साथ उम्मीदें बढ़ गयी हैं. बियाडा के अधिकारी के अनुसार शनिवार को भी पटना से कुछ निवेशक बेला में भ्रमण के लिए पहुंच सकते हैं.

पहले से 16 गारमेंट यूनिट संचालित

बेला औद्योगिक क्षेत्र में पहले से 16 गारमेंट की यूनिट संचालित है. जिसमें दूसरे राज्यों से लेकर ब्रांडेड महिला परिधान बनाने वाली कंपनी शामिल है. इसमें कुछ स्थानीय उद्यमी भी शामिल है. जो कपड़ा तैयार कर बाहर कंपनियों को एक्सपोर्ट करते है. बीते करीब डेढ़ वर्षों में टेक्सटाइल क्लस्टर को लेकर रफ्तार बढ़ी है. हाल में महाराष्ट्र की कंपनी ने गारमेंट के क्षेत्र में प्रोडक्शन शुरू किया है.

उद्योग का मॉडल बन चुका मुजफ्फरपुर

बेला से लेकर मोतीपुर में मेगा फूड पार्क व लेदर पार्क को लेकर उद्योग का दायरा बढ़ गया है. दो साल पहले बैग क्लस्टर को लेकर मुजफ्फरपुर की पहचान राज्य से लेकर राष्ट्रीय तक हुई. जिसका टर्न ओवर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही मॉडल के रूप में अन्य औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार मुजफ्फरपुर पहुंच कर भ्रमण करते हैं.

Also Read: Bihar Business: बिहार में सीमेंट कारखाना लगाने के लिए 800 करोड़ खर्च करेगी श्रीसीमेंट, राज्य को मिले 1.8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Next Article

Exit mobile version