संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में नैक की टीम जल्द आने वाली है. इसके लिए कॉलेज में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि चार जून को कॉलेज की ओर से एसएसआर रिपोर्ट जमा हुई थी. इस दौरान रिपोर्ट को लेकर क्वेरी भी आयी थी, जिसका जवाब 26 जून को भेज दिया गया था. इस दौरान नैक क्राइटेरिया के तहत छात्राओं से कॉलेज से जुड़ी जानकारी इसी महीने ली गयी है. अब एक हफ्ते के बाद नैक की टीम आने को लेकर टेंटेटिव तारीख दी जायेगी. उम्मीद है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते या फिर सितंबर के पहले हफ्ते में आयेगी. इससे पहले नैक की टीम साल 2016 के दिसंबर में आयी थी और साल 2017 में बी प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ था. इस साल तीन महिला कॉलेजों में नैक की टीम आने वाली थी. मई में पटना वीमेंस कॉलेज में नैक की टीम आयी और उसे ए प्लस प्लस ग्रेड मिला. 15-16 जुलाई को गंगा देवी महिला कॉलेज में नैक की टीम विजिट कर लौट गयी है. उम्मीद है कि अगस्त में कॉलेज को नैक का ग्रेड मिल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है