संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में इस साल सितंबर में नैक की टीम आ सकती है. इससे पहले साल 2017 में नैक की टीम ने बी प्लस की ग्रेडिंग दी थी. इसके बाद पिछले साल ही कॉलेज में नैक की ग्रेडिंग होनी थी, लेकिन सारी प्रक्रिया में समय लगा. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि पिछले साल आइआइक्यूए रिपोर्ट नैक को भेजी गयी थी, जिसे अप्रैल में अप्रूव कर दिया गया है. वहीं जून के महीने में एसएसआर जमा की गयी, जिसे नैक ने एक अगस्त को अप्रूव कर दिया है. अब कॉलेज की ओर से नैक टीम के आने के लिए तीन टेंटेटिव डेट भेजी जायेगी, जिसमें एसएसआर के अप्रूवल के एक महीने बाद कॉलेज विजिट के लिए टीम आयेगी. उम्मीद है कि एक सितंबर से 30 सितंबर के बीच टीम विजिट के लिए आयेगी. वहीं अक्तूबर में कॉलेज को नैक का ग्रेड मिल जायेगा. बता दें कि इस साल दो महिला कॉलेजों में नैक की विजिट हुई है, जिनमें पटना वीमेंस कॉलेज को ए प्लस प्लस और गंगा देवी महिला कॉलेज को बी ग्रेड मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है