संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में दो दिवसीय दौरे के लिए नैक पीयर टीम कॉलेज में सोमवार को पहुंची. टीम में द अपोलो यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश के डॉ सेथुरामसुब्बैया अय्यास्वामी( चेयरपर्सन), स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर एमपी के डॉ सुधारानी बनप्पागौदर (सदस्य) और एमबीडी गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज यूपी की प्राचार्या डॉ यशोधरा शर्मा (सदस्य) के तौर पर थीं. टीम ने प्राचार्या प्रो रिमझिम शील का सबसे पहले प्रेजेंटेशन देखा, जिसमें सारे विभाग के हेड मौजूद थे. इस दौरान आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर की ओर से भी प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसके बाद इनके हेड के साथ इंटरैक्शन करते हुए रेमिडियल क्लासेज, कोर्स आउटकम, प्रोग्राम आउटकम, वैल्यू एडेड कोर्सेस, न्यू एजुकेशन पॉलिसी आदि के बारे में क्वेरी की. इसके बाद टीम ने सारे विभागों का भ्रमण किया साथ ही छात्राओं, अभिभावकों और पूर्ववर्ती छात्राओं से बात की. इसके साथ ही साइंस लैब और कंप्यूटर लैब को लेकर छात्राओं से बात की. टीम ने कॉलेज में होने वाले रिसर्च और प्रोजेक्ट को लेकर और भी ज्यादा कार्य करने को लेकर सुझाव दिया. शाम में छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है