कैंपस : नैक टीम ने प्रयोगशाला में सुधार करने के दिये निर्देश

श्रीअरविंद महिला कॉलेज अभी हाल ही में नैक विजिट हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 5:57 PM

संवाददाता,पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज अभी हाल ही में नैक विजिट हुआ है. इस दौरान नैक पीयर टीम ने कॉलेज के प्रयोगशालाओं में सुधार के साथ कई अन्य बिदुओं के बारे में बताया है. कॉलेज में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर पहल की जाती है. छात्राएं साइंस का प्रैक्टिकल टीचर्स की मदद से करती है, क्योंकि यहां पर लैब असिस्टेंट के लिए एक भी स्वीकृत पद नहीं है. वहीं अभी फिजिक्स और जूलॉजी में एक-एक ही परमानेंट टीचर हैं, जबकि केमिस्ट्री और बॉटनी में एडहॉक टीचर्स छात्राओं को पढ़ाती हैं. यही टीचर्स छात्राओं की मदद करती हैं. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि साल 2021-22 में लैब से जुड़ी खरीदारी की गयी थी. वहीं इसी साल कॉलेज के इंटरनल फंड से केमिकल और अन्य इक्विपमेंट्स की खरीदारी हुई, जिससे छात्राओं को प्रैक्टिकल में कोई परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version