कैंपस : जेडी वीमेंस कॉलेज में जनवरी में आ सकती है नैक की टीम

जेडी वीमेंस कॉलेज में अगले साल जनवरी में नैक की टीम आ सकती है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने बताया कि नैक का पोर्टल साल में दो बार खुलता है

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 6:07 PM
an image

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में अगले साल जनवरी में नैक की टीम आ सकती है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने बताया कि नैक का पोर्टल साल में दो बार खुलता है. ऐसे में जब नवंबर में पोर्टल खुलेगा, तो आइक्यूएसी की ओर से आइआइक्यूए सबमिट किया जायेगा. एक बार आइआइक्यूए सबमिट होने 45 दिनों के अंदर कॉलेज की ओर से एसएसआर अपलोड की जायेगी. इसकी तैयारियों में कॉलेज जुटा हुआ है. एसएसआर अपलोड होने के बाद नैक की ओर से डाटा वैलिडेशन व वेरिफिकेशन किया जायेगा. इसके साथ ही ऑनलाइन मोड में छात्राओं से बातचीत की जायेगी. सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल जनवरी में नैक की टीम कॉलेज विजिट के लिए आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version