कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज का निरीक्षण कर लौटी नैक की टीम

गंगा देवी महिला कॉलेज में दो दिवसीय दौरे पर आयी तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को लौट गयी. दूसरे दिन टीम ने पुस्तकालय, परीक्षा विभाग, लेखा शाखा, मेडिटेशन सेंटर का भ्रमण किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 7:48 PM

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में दो दिवसीय दौरे पर आयी तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को लौट गयी. दूसरे दिन टीम ने पुस्तकालय, परीक्षा विभाग, लेखा शाखा, मेडिटेशन सेंटर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने नैक की मान्यताओं के तहत आने वाले मानकों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की. इसके बाद कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की और उनसे कॉलेज से जुड़े क्रियाकलापों के बारे में जानकारी ली. टीम ने कहा कि यहां के सभी शिक्षक कॉलेज के उत्थान के लिए तत्पर हैं. आइक्यूएसी समन्वयक डॉ भव्या झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. टीम ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया. प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि टीम वापस लौट गयी है और जल्द नैक की ओर से कॉलेज के ग्रेड मिल जायेगा. बता दें कि नैक टीम में द अपोलो यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश डॉ सेथुरामसुब्बैया अय्यास्वामी (चेयरपर्सन), स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर एमपी डॉ सुधारानी बनप्पागौदर (सदस्य) और एमबीडी गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज यूपी की प्राचार्या डॉ यशोधरा शर्मा (सदस्य) के तौर पर थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version