कैंपस : वीमेंस कॉलेज से नैक की तीन सदस्यीय टीम लौटी, अगले 10 दिनों में कॉलेज को मिलेगा ग्रेड
दो दिवसीय दौरे के दौरान नैक की टीम ने कॉलेज के विभागों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, सामान्य शाखा समेत महाविद्यालय की आधारभूत संरचना को देखा
संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज का मूल्यांकन कर नैक पियर टीम शुक्रवार शाम को रवाना हो गयी. दो दिवसीय दौरे के दौरान नैक की टीम ने कॉलेज के विभागों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, सामान्य शाखा समेत महाविद्यालय की आधारभूत संरचना के साथ-साथ स्पोर्ट्स, एनएसएस, एनसीसी के कार्यकलापों की जानकारी ली. उम्मीद की जा रही है कि अगले 10 दिनों के अंदर कॉलेज को ग्रेड मिल जायेगा. टीम के सदस्यों ने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों छात्राओं अभिभावकों और कॉलेज की पूर्व छात्राओं के साथ संवाद भी किया. इस अवसर पर सभी विभागों की ओर से एक शैक्षणिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी विभागों ने अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया. नेक पियर टीम के भ्रमण के प्रथम दिन के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शुक्रवार को आयोजित एक्जिट मीटिंग में नैक पियर टीम की चेयरपर्सन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रो विनीता हुडा, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के प्रो बालकृष्ण संगवीकर (सदस्य समन्वयक) और मिजोरम विश्वविद्यालय के साइकोलॉजी विभाग के प्रो जोकैटलुआंगी (सदस्य) ने निरीक्षण के बाद गोपनीय रिपोर्ट प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी को सौंप दी. बैठक में अंत में धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की आइक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर डॉ अमृता चौधरी ने किया. इस अवसर पर सभी शिक्षक और कुछ शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इससे पूर्व 2004, 2010 और 2015 में कॉलेज को ””ए”” ग्रेड दिया गया था. यह ग्रेड पांच वर्षों के लिए वैध था, लेकिन लगातार तीन बार ””ए”” ग्रेड मिलने के कारण दो वर्षों का एक्सटेंशन दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है