रविवार एवं अवकाश के दिन भी सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे नगर निगम के टैक्स काउंटर

पटना नगर निगम के टैक्स काउंटर अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 7:08 PM

एक अप्रैल से 30 जून तक संपत्ति कर जमा करने पर पांच प्रतिशत की मिलेगी छूट फोटो है संवाददाता, पटना पटना नगर निगम के टैक्स काउंटर अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. पहले शाम पांच बजे तक ही ये काउंटर खुलते थे, लेकिन अब इनका समय बढ़ा दिया गया है. साथ ही अन्य दिनों की तरह रविवार एवं अवकाश के दिन भी ये सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. संपत्ति कर भुगतान पर अप्रैल से जून माह तक पांच प्रतिशत छूट दिया जा रहा है. इसका लाभ लेने के लिए पटना नगर निगम के सभी टैक्स काउंटरों पर संपत्ति कर एवं ठोस कचरा प्रबंधन शुल्क के भुगतान करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती है. इसे देखते हुए ही पटना नगर निगम ने रविवार को एवं अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर खुला रखने का निर्णय लिया है. साथ ही आम दिनों में भी सुबह 9 से शाम 7 बजे तक काउंटर खुले रहेंगे. ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा : नगर निगम द्वारा ऐसे व्यक्ति जो घर बैठे अपने संपत्ति कर का भुगतान करना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की गयी है. पटनावासी नगर निगम की बेवसाइट https://www.pmc.bihar.gov.in/Home.aspx एवं https://pmcptax.bihar.gov.in/pmc/public पर जाकर संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं. फोनपे, पेटीएम एवं गूगल सहित सभी ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों द्वारा भी संपत्ति कर का भुगतान किया जा सकता है. रोस्टर अनुसार भुगतान करने पर ही मिलेगा लाभ : पटना नगर निगम के संपत्ति कर भुगतान में रोस्टर अनुसार भुगतान करने पर ही लोगों को लाभ मिलेगा. अप्रैल से जून – 5 प्रतिशत का लाभ जूलाई से सितंबर – कोई लाभ एवं कोई पेनाल्टी नहीं अक्टूबर से मार्च – 1.5 प्रतिशत की पेनाल्टी

Next Article

Exit mobile version