संवाददाता, पटना नालंदा के रहने वाले किशुन साव के साथ कार सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. यही नहीं उसका मोबाइल लूटने के बाद 62 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में किशुन ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह गुजरात में काम करते है. ट्रेन से गुजरात से पटना जंक्शन पहुंचे थे. सुबह चार बजे एक व्यक्ति आया और कहा कि मैं भी नालंदा में रहता हूं. मेरा भाई कार लेकर आ रहा है. घंटों बातचीत के बात किशुन युवक के भरोसे में आ गये और कार पर बैठ गये. थोड़ी देर बाद कार में दोनों लोग उनका मोबाइल, 20 हजार रुपये कैश, एटीएम कार्ड, सोने का लॉकेट आदि लूट लिया. इसके बाद कार सवार अपराधी गांधी मैदान गेट नंबर 1 के पास उसे छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद वह किसी तरह पटना जंक्शन पहुंचे और परिवार के लोगों को फोन कर बुलाया और वापस घर चले गये. खाते से कर ली 62 हजार रुपये की निकासी घर पहुंचने के बाद वह बैंक से खाता को ब्लॉक करवाने लगे. तभी पता चला कि खाते से 62 हजार रुपये की निकासी हो गयी. पैसे की निकासी का पता चलते ही किशुन साव की तबीयत खराब हो गयी. बाद में इलाज कराने के बाद वह कोतवाली थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है