बिहार में युवाओं के लिए वोटर बनने का मौका आया है. 18 साल की आयु पूरी कर लेने वाले युवा अब वोटर बनने के लिए तैयार हो सकते हैं.चुनाव आयोग 1 नवंबर यानी सोमवार से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू करने जा रहा है.
1 जनवरी 2022 को जो युवा 18 साल के हो गये उनके लिए वोटर बनने का मौका है. ऐसे युवा अब मतदाता बनने के योग्य हो गये हैं. नये मतदाता बनने के लिए ऐसे युवा आवेदन कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग ऐसे युवाओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने के लिए 1 नवंबर से विशेष अभियान चलाने जा रही है. आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है.
एक नवंबर को राज्य की विधानसभा का वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा. इस दिन से 18 साल से ऊपर आयु के सभी मतदाताओं को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. युवा बीएलओ के माध्यम से आवेदन पत्र देंगे और विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकेंगे. 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे.
मतदाता इस अभियान में ही अपना नाम, पता और उम्र में संशोधन भी करा सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि सात और 21 नवंबर को इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए.
गौरतलब है कि वोटर बनने के लिए बिहार समेत देशभर में युवाओं के अंदर उत्साह देखा जाता रहा है. लोकतंत्र के महापर्व में युवा वोटरों की भूमिका अब तेजी से बढ़ी है. पहली जनवरी, 2020 को तैयार मतदाता सूची के मुताबिक प्रदेश में 18 से 39 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 66 लाख 34 हजार से अधिक यानी कुल मतदाता सात करोड़ 18 लाख के करीब आधी है.
Published By: Thakur Shaktilochan