मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में 5.85 लाख मतदाताओं के नाम कटे

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. प्रारूप मतदाता सूची में इस वर्ष पांच लाख 85 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 1:29 AM

इस दौरान 13 लाख 80 हजार नये मतदाताओं के नाम सूची में किये गये शामिल संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. प्रारूप मतदाता सूची में इस वर्ष पांच लाख 85 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिये गये हैं. हाउस -टू- हाउस सर्वे के दौरान मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के साथ ही दोहरी प्रविष्टिवाले मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये हैं. आयोग की ओर से जारी प्रारूप मतदाता सूची में कुल 13 लाख 80 हजार नये मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं. नये मतदाताओं के नाम जनवरी 2024 में प्रकाशित अंतिम सूची के बाद जोड़ा गया है. पहली जनवरी, 2025 के आधार पर नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर, 2024 निर्धारित की गयी है. मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर 23 नवंबर और 24 नवंबर को सभी बूथों पर किया जायेगा. मालूम हो कि प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों में सात करोड़ 72 लाख 28 हजार 642 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या चार करोड़ चार लाख 38 हजार ,जबकि महिला मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 67 लाख 88 हजार है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 2171 है. राज्य में एक लाख 66 हजार 71 सर्विस वोटर हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने या त्रुटि को दूर कराने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से 28 नवंबर तक आवेदन कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version