नमो भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्री ने कही बड़ी बात, इस दिन से मुजफ्फरपुर से पटना तक चलेगी ट्रेन
रेलवे के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं, और इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए फंड की किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी.
नमो भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्री ने मुजफ्फरपुर में एक बड़ा बयान दिया. पटना और मुजफ्फरपुर के लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन दोनों शहरों के बीच शीघ्र ही नमो भारत ट्रेन चलेगी. बेतिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्पेशल ट्रेन से देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंचने पर रेल मंत्री इस बात की घोषणा किया.
रेल मंत्री यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किये जा रहे, मुजफ्फरपुर जंक्शन के 3-डी मॉडल को देखा. इस दौरान रेल मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि कम दूरी के लिए मुजफ्फरपुर से पटना नमो भारत ट्रेन चलायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि लंबी दूरी के लिए 100 अमृत भारत ट्रेनें व कम दूरी के लिए 50 नमो भारत ट्रेनें बनाने की योजना है. जिस पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में 442 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकास किया जा रहा है.
बिहार में रेलवे के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं, और इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए फंड की किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी. वहीं थ्री-डी मॉडल को देखने के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया.
करीब 20 मिनट संबोधित करने के बाद 7 बजे कर 3 मिनट पर पटना के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हो गए. कार्यक्रम के दौरान कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद गोपालजी ठाकुर, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें.. Railway News: दिल्ली के लिए मिलेगा नया रेलमार्ग, रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू