पिछड़े-अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी हैं नमो-नीतीश
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि कर्पूरी ठाकुर की ही तरह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पिछड़ों और अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी हैं.
पटना.जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि कर्पूरी ठाकुर की ही तरह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पिछड़ों और अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी क्षेत्रों से जैसी खबरें आ रही हैं, उससे साफ पता चलता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है. विपक्ष इस बात को समझ चुका है इसीलिए राजद-कांग्रेस दोनों के युवराज अब आरक्षण और संविधान पर सीना ठोक कर झूठ बोलने लगे हैं. राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए पर कर्पूरी ठाकुर माॅडल के आरक्षण खत्म करने के उल्टे-सीधे बयान देकर तेजस्वी ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. उन्हें यह तक पता नहीं है कि यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ही है जिसने कर्पूरी ठाकुर के आरक्षण माॅडल को बढ़ाकर उसे और मजबूत किया है. वहीं , लालू-राबड़ी राज में समाज के किसी भी वर्ग का न तो आरक्षण बढ़ाया गया और न ही इसका लाभ किसी नये वर्ग को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है