Loading election data...

30 साल बाद 12 जनपथ से पासवान परिवार की होगी विदाई, मोदी सरकार ने चिराग को भेजा नोटिस!

चिराग पासवान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली के उस सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश दिया है जिसमें वो अपनी मां के साथ अभी रह रहे हैं. संपदा निदेशालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. चिराग ने इसके लिए कुछ दिनों की मोहलत सरकार से मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 10:41 AM
an image

चिराग पासवान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली के उस सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश दिया है जिसमें वो अपनी मां के साथ अभी रह रहे हैं. संपदा निदेशालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. चिराग ने इसके लिए कुछ दिनों की मोहलत सरकार से मांगी है.

न्यूज 18 के अनुसार, चिराग पासवान को अब दिल्ली का सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है. दिल्ली के 12 जनपथ का यह सरकारी बंगला चिराग पासवान के पिता स्व. राम विलास पासवान के नाम पर आवंटित है. बतौर केंद्रीय मंत्री वो इस बंगले में रह रहे थे. उनके देहांत के बाद चिराग पासवान को अब यह बंगला खाली करने कहा गया है.

बता दें कि रामविलास पासवान को यह बंगला काफी साल पहले आवंटित किया गया था. करीब तीन दशक से पासवान परिवार इस सरकारी बंगले में रह रहा है. रामविलास पासवान के निधन के बाद अब शहरी विकास मंत्रालय इस बंगले को खाली कराने के मूड में है. दरअसल, चिराग पासवान के नाम पर सांसद के कैटगरी का एक आवास पूर्व में ही आवंटित है. नॉर्थ एवेन्यू में उन्हें यह आवास आवंटित है.

न्यूज 18 के अनुसार, सरकारी आदेश जारी होने के बाद चिराग पासवान ने शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की और कुछ दिनों की मोहलत मांगी है. चिराग अपने पिता रामविलास पासवान की बरसी इसी बंगले में करना चाहते हैं. वो 8 अक्टूबर के बाद इस बंगले को खाली करने की आग्रह लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले.

गौरतलब है कि 12 जनपथ का यह बंगला लोजपा का आधिकारिक मुख्यालय भी रहा है. इसी बंगले में रहते हुए रामविलास पासवान ने दूर तक राजनीतिक सफर किया था. वहीं चिराग पासवान का बचपन भी इसी बंगले में बीता है. इसी बंगले में पलकर वो बड़े हुए और फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक दुनिया का ये सफर तय किया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version