PM Modi: चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, NDA पूरा करेगी कार्यकाल, बिहार के EX CM ने की भविष्यवाणी
PM Modi: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि मौजूदा एंडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे.
PM Modi: मोदी कैबिनेट में मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री जीतन राम मांझी ने शिवसेना (UBT) सांसद आदित्य ठाकरे की उस भविष्यवाणी का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र में एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी. मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार अपना तीसरा टर्म पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
वन नेशन-वन इलेक्शन पर क्या बोले मांझी
जीतन राम मांझी ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वो भविष्यवक्ता हैं क्या? अगर हैं तो पहले अपना भविष्य देख लें. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वन नेशन-वन इलेक्शन से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को इसकी जरूरत है. इसको और पहले होना चाहिए था अब ये हो रहा है, इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद.
अपने पार्टी के कार्यकाल के वक्त की तुलना करनी चाहिए
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि जो लोग आज सवाल उठा रहे हैं, उनको अपने पार्टी के कार्यकाल के वक्त की तुलना करनी चाहिए. इस समय प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है. अगर, कुछ कमी होगी, तो उसपर कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: पटना-टाटानगर वंदे भारत कल से शुरू, जानिए एग्जीक्यूटिव क्लास और CC का किराया
राज्य में 1 अरब 44 करोड़ रुपये के बांटे जायेंगे कृषि यंत्र, 87 हजार किसान होंगे लाभांवित