PM Awas Yojana First Instalment: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बिहार के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त इसी महीने मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 सितंबर को योजना की राशि सीधे अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए लाभार्थियों की सूची मांगी है. ग्रामीण विकास विभाग लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करने में जुट गया है. बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर के 10 लाख लाभार्थियों को पीएम आवास की पहली किस्त भेजेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को 2745 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे.
नियम में बदलाव
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब तक 26 लाख घर बनाए गए हैं. सभी लाभार्थियों का गृह प्रवेश इसी दिन होगा. सरकार ने इस योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे और आसान किया है, ताकि कोई व्यक्ति का लाभ लेने से वंचित न रह जाये. योजना से जुड़े कई नियम और शर्तों को सरकार ने हटाकर सरल किया है. नए नियम के मुताबिक परिवार के किसी सदस्य की मंथली इनकम की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपया कर दिया गया है.
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है.