बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र नारायण यादव ने किया नामांकन

नरेंद्र नारायण यादव ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. विपक्ष की ओर से उम्मीदवार उतारने की उम्मीद कम है. ऐसे में इनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है.

By Ashish Jha | February 22, 2024 11:28 AM

पटना. जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया. पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली हुआ है. विपक्ष की ओर से इस पद के लिए उम्मीदवार लाने की उम्मीद कम ही है. ऐसे में नरेंद्र नारायण यादव का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिया जाना संभव है.

पार्टी और नेता के प्रति जताया आभार

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उस जिम्मेदारी को वो निभाएंगे और सदन को बिल्कुल सुचारू ढंग से चलाएंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बेहतर समन्वय के साथ सदन का संचालन करेंगे. वो पक्ष विपक्ष सभी लोगों की बात सुनेंगे. नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो उनमें विश्वास जताया है इसके लिए वो पार्टी के प्रति आभारी हैं.

Also Read: महागठबंधन की तीन मार्च को जन विश्वास महारैली, गांधी मैदान में दिखेंगे तेजस्वी के साथ राहुल गांधी

रहा है लंबा राजनीतिक अनुभव

मिथिला इलाके के कोसी प्रमंडल से आनेवाले नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा से जेडीयू के विधायक हैं. नरेंद्र नारायण यादव बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही साथ साल 2005 से 2015 तक विभिन्न विभागों में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. मधेपुरा के बालाटोला के रहने वाले नरेंद्र नारायण यादव का काफी लंबा राजनीतिक करियर रहा है. नरेंद्र नारायण यादव ने जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की थी. इनका मंडल परिवार से भी रिश्तेदारी है.

Next Article

Exit mobile version