नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को इस्तीफा देने की बात कही तो सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गयी. इस्तीफे को लेकर कई अलग-अलग थ्योरी सामने आने लगी लेकिन देर शाम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने यह स्पष्ट किया कि भाजपा विधायक इस्तीफा नहीं देंगी. कुछ पारिवारिक कारण से उन्होंने ये निर्णय लिया था लेकिन प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत के बाद अब विधायक ने अपना फैसला बदल लिया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रविवार की देर शाम अपने आवास पर इस मामले को लेकर क्लियर किया. उन्होंने कहा कि नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा इस्तीफा नही देंगी. उन्होंने अपने पारिवारिक कारणों से क्षुब्ध होकर त्यागपत्र देने की बात कही थी. अध्यक्ष ने कहा कि उनकी बात रश्मि वर्मा से हुई हैं. वह पटना जा रही थी. वह अब इस्तीफा नही देंगी. सोमवार को वो मुझसे मिलेगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रश्मि वर्मा का अपने पति के भाइयों से जमीन का विवाद चल रहा है. विधायक शिकारपुर पुलिस की कार्यशैली व अपने परिजनों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर शाम में इस्तीफा देने की बात कही थी और विधान सभा अध्यक्ष के नाम से पत्र लिखा था. अगर उन्हें शिकारपुर पुलिस से कोई दिक्कत है तो बेतिया के पुलिस अधीक्षक के पास जाकर बात रखेंगी. पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले को देखेंगे.
Published By: Thakur Shaktilochan