कैंपस : नटराज नृत्य क्लब के जरिये छात्राएं जानेंगी शास्त्रीय और पारंपरिक नृत्य
पटना वीमेंस कॉलेज में नटराज नृत्य क्लब का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में नटराज नृत्य क्लब का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. छात्राओं के बीच सांस्कृतिक और कलात्मक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस क्लब को बनाया गया है. उद्घाटन समारोह में एनाक्षी डे ने एक जानकारीपूर्ण सत्र में नृत्य के इतिहास और सांस्कृतिक महत्व, विभिन्न नृत्य रूपों और उनके विकास पर प्रकाश डाला. उन्होंने उन प्रमुख व्यक्तित्वों के योगदानों पर भी जोर दिया जिन्होंने वैश्विक नृत्य परंपराओं को आकार दिया है. कोमल कुमारी ने नटराज नृत्य क्लब के नये सदस्यों को संबोधित किया और क्लब की गतिविधियों को संचालित करने वाले नियमों और विनियमों को विस्तार से समझाया. उनके मार्गदर्शन ने क्लब की कार्यप्रणाली और नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने में इसके महत्व को स्पष्ट किया. कृति कश्यप ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और नाट्यशास्त्र की महत्ता को समझाया. उन्होंने अपने नृत्य के माध्यम से नव रसों की सुंदर अभिव्यक्ति की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है