इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में नेशनल एसी विजयी
संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये मुकाबले में नेशनल एसी ने यूथ यूनियन क्लब को आठ विकेट से पराजित किया.
पटना. संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये मुकाबले में नेशनल एसी ने यूथ यूनियन क्लब को आठ विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर यूथ यूनियन क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रन बनाये. साहिल कुमार ने 16 रन की पारी खेली. नेशनल एसी की ओर से अदव्य वर्धन ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये. जवाब में नेशनल एसी की टीम 9.5 ओवर में दो विकेट पर 78 रन बना कर मैच को जीत लिया. रवि राज ने 29 और दीपू कुमार ने 28 रन बनाये. दीपू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संक्षिप्त स्कोर :
यूथ यूनियन क्लब – 16.3 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट, कृष कुमार 11, अंश नाव 11, साहिल कुमार 16, अतिरिक्त 13, अयांश अवि 1/10, आर्यन भेलारी 1/8, अदव्य वर्धन 2/18, अभिषेक यादव 1/15. नेशनल एसी – 9.5 ओवर में दो विकेट पर 78 रन, दीपू कुमार 28, रवि राज नाबाद 29, अभिषेक राज 8, अंकित राज 1/12, विकास ठाकुर 1/18.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है