Loading election data...

कैंपस : सीबीएसइ : नेशनल ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड में भाग लेने के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की नेशनल ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड 2024 में भाग लेने के लिए नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:47 PM

संवाददाता, पटना

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की नेशनल ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड 2024 में भाग लेने के लिए नोटिस जारी किया है. बोर्ड की ओर से जारी किये गये नोटिस में यह बताया गया है कि सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों की कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थी ओलिंपियाड में भाग ले सकते हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस नेशनल ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें. नेशनल ओलिंपियाड एक फ्री और ओपेन प्रोग्राम है, जिसे ऑटोमेटिक स्किल डेवलपमेंट काउंसेलिंग द्वारा लांच किया गया है. इस ओलिंपियाड का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच ऑटोमेटिव स्किल को बढ़ावा देना है. सीबीएसइ के डायरेक्टर (स्किल एजुकेशन) डॉ बिस्वाजीत शाहा ने कहा कि यह प्रतियोगिता उन विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपने ज्ञान, विशेषज्ञता और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता का प्रदर्शन करना चाहते हैं. इस प्रोग्राम में सैद्धांतिक मूल्यांकन, व्यावहारिक प्रदर्शन और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को भी शामिल किया गया है. इस प्रोग्राम के जरिये छात्रों को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा. इसके साथ ही इस क्षेत्र में करियर को लेकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ओलिंपियाड में भाग लेने के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

नेशलन ऑटोमोबाइल ओलिंपियाड में कक्षा छह से 12वीं के इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी बोर्ड द्वारा जारी किये गये लिंक https://nao.asdc.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ओलिंपियाड के टारगेट दर्शक को तीन ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप एक में कक्षा छह से आठवीं को शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप 2 में कक्षा 9वीं -10वीं और ग्रुप तीन में 11वीं-12वीं को शामिल किया गया है. राउंड वन का आयोजन जून से लेकर सितंबर में किया जायेगा. वहीं रीजनल राउंड का आयोजन अक्तूबर से नवंबर के बीच में किया जायेगा. फाइनल राउंड दिसंबर माह में आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version