11वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता नौ अगस्त से बोधगया में
अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में आगामी 9 से 11 अगस्त तक 11वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बोधगया में होगा़
पटना़ अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में आगामी 9 से 11 अगस्त तक 11वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बोधगया में होगा़ बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्वा सुकांत ने बताया कि प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग में 28-28 टीमें हिस्सा लेंगी़ उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन की जिम्मेवारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह को सौंपी गयी है़ कुमार विजय सिंह ने बताया कि मैच का आयोजन फाल्गू नदी के तट पर किया जायेगा़ यह प्रतियोगिता बोधगया में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है़ इसके पहले वर्ष 2007 में राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो चुका है़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों का शानदार स्वागत होगा़ साथ ही बिहारी व्यंजनों का भी स्वाद चखाया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है