15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पहली बार नेशनल जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता शुरू

बिहार में पहली बार दो से पांच दिसंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में संचालित '32वीं नेशनल जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25' का सोमवार को शुभारंभ हुआ.

पाटलिपुत्र खेल परिसर में हो रहा आयोजन 800 से ज्यादा खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल पटना. बिहार में पहली बार दो से पांच दिसंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में संचालित ””32वीं नेशनल जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25”” का सोमवार को शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, सहायक निदेशक संजय कुमार, फेंसिंग एसो ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष रामा शंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष बशीर अहमद खान ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि फेंसिंग में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार बिहार में आयोजित हो रही है. यह बिहार के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 29 राज्य और केन्द्र शासित क्षेत्रों के 800 से ज्यादा अंडर 20 के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों के लिए है. इधर सोमवार को तलवारबाजी के फॉयल इंडिविजुअल इवेंट में हरियाणा के सचिन ने स्वर्ण, एसएससीबी के संसम हिमेश सिंह ने रजत, मणिपुर के ओणम दिनेश व कंगबम दिनेश ने कांस्य पदक हासिल किया. मौके पर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, बिहार फेंसिंग एसोसिएशन की उपाध्यक्ष मधु शर्मा व साइक्लिंग एसो के सचिव कौशल सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें