23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएन कॉलेज में हुआ राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 137वीं जयंती के अवसर पर पटना के एएन कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 137वीं जयंती के अवसर पर पटना के एएन कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के लाइब्रेरी सभागार में गणित विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रो एमएम रहमान, प्रो श्याम कृष्ण सिंह, प्रो शंभू कुमार मिश्रा और गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों को रामानुजन की तरह ही अपने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की प्रेरणा दी. वहीं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार ने कहा कि गणित हमारे दैनिक जीवन से लेकर के हमारे जीवन के हर हिस्से तक जुड़ा हुआ है. आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति के पीछे गणित का अहम योगदान है. उन्होंने छात्रों को गणित तथा रामानुजन के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के दौरान ही गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित भाषण, स्केचिंग, शाॅर्ट मूवी व क्विज में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों, गणित विभाग की डॉ बंदना प्रिया, डॉ श्वेता सेमवाल, रिसर्च स्कॉलर अभिषेक शर्मा, महेन्द्र कुमार, राकेश कुमार तथा वरीय कर्मचारी भीम प्रसाद को सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में मंच संचालन गणित विभाग की प्राध्यापका डॉ बंदना प्रिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्वेता सेमवाल ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के गणमान्य लोगों के साथ विभाग के सभी छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें