छठ को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल कराने के लिए होगी नेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता

इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज छठ पूजा को यूनेस्को इंटैंजिबुल वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल कराने के लिए नेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित करेगा. इसके लिए फोटो 12 नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:13 AM

संवाददाता,पटना : इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज (इंटैक) छठ पूजा को यूनेस्को इंटैंजिबुल वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल कराने के लिए नेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता सैलून आयोजित करेगा. इसके लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफर्स के सहयोग से देश में पहली बार नेशनल सैलून विकसित किया गया है. फोटोग्राफर चार खंडों-मोनोक्रोम, कलर, वर्ल्ड इन फोकस और फोटो जर्नलिज्म में अपना फोटो सैलून में 12 नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं. इंटैक बिहार प्रमुख प्रेम शरण ने सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. मौके पर इंटैक के पटना चैप्टर के संयोजक भैरव लाल दास व नेशनल सैलून के सचिव दिलीप वर्मा मौजूद थे. प्रेम शरण ने कहा कि छठ पूजा की सांस्कृतिक विशेषताओं के दस्तावेजीकरण के लिए छठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता करायी जा रही है. भैरव लाल दास ने कहा कि यूनेस्को के इंटैंजिबुल वर्ल्ड हेरिटेज सूची में छठ पूजा को शामिल करने के लिए प्रयास आरंभ हो चुका है. इसके डॉसियर भरने की औपचारिकता पूरी करने के बाद राज्य सरकार से अनुशंसा करने के लिए अनुरोध किया जायेगा. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट के सभी मानकों को छठ पूजा पूरा करती है.

12 नवंबर तक फोटो अपलोड होगा

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद 12 नवंबर तक फोटो अपलोड किया जा सकता है. intach.co.in पर इस नेशनल सैलून से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध है. तीन वरिष्ठ फोटोग्राफर डॉ बरुण कुमार सिन्हा, कविता राय व अरुणा सिंह इस सैलून की निर्णायक हैं. संयोजक भैरव लाल दास ने कहा कि बिहार व यूपी में छठ पूजा की परंपरा दो हजार वर्षों से अधिक की रही है. यहां का सबसे महत्वपूर्ण लोकपर्व छठ ही है. अब विदेशों में छठ पूजा होने लगी है. लेकिन, अब तक इसका उचित दस्तावेजीकरण नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version