24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : बौद्धिक संपदा अधिकार पर आज से शुरू होगा दो दिवसीय नेशनल सेमिनार

गध महिला कॉलेज और पटना लॉ कॉलेज के सहयोग से बौद्धिक संपदा अधिकार : अवसर एवं चुनौतियां विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन 15-16 मई तक किया जा रहा है.

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज और पटना लॉ कॉलेज के सहयोग से बौद्धिक संपदा अधिकार : अवसर एवं चुनौतियां विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन 15-16 मई तक किया जा रहा है. इसमें कानून, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मा और मीडिया विषयों आदि के क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों, शिक्षाविदों और अनुसंधान विद्वान इसका हिस्सा बनेंगे. सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर झारखंड के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के वीसी डॉ तपन कुमार सांडिल्य, एलएनएमयू दभंगा से प्रो डॉली सिन्हा, सीएनएलयू से प्रो एससी रॉय, डीयू से डॉ शैवाल सत्यार्थी, आइआइटी पटना से इआर एन कुमुथा होंगी. इस आयोजन में पीयू के वीसी केसी सिन्हा, प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी, पटना लॉ कॉलेज के प्रो वाणी भूषण, आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ पुष्पलता कुमारी, डॉ अमृता प्रसाद, डॉ दीप्ति तिवारी और डॉ सुजाता की अहम भूमिका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें