पटना : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए बिहार से अधिकतम छह शिक्षक को नामांकित किया जा सकेगा़ शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के चयन के लिए राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों का गठन कर दिया गया है. पुरस्कार के इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल पर नामांकन करेंगे़ जिला स्तरीय कमेटी अपनी अनुशंसा करेगी़ अनुशंसा के आधार पर राज्य समिति किन्हीं छह शिक्षकों को राज्य की तरफ से पुरस्कार के लिए नामांकित करेगी़
उल्लेखनीय है कि इन्हीं चयनित शिक्षकों में से राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए नामों का चयन किया जायेगा़ इस पुरस्कार के लिए नियोजित शिक्षक भी शामिल किये जायेंगे़ राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में पचास फीसदी भागीदारी महिलाओं के लिए सुनिश्चित की गयी है़ जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों के मूल्यांकन के लिए 20 अंक रखे गये हैं. इसके अलावा 80 अंकों का मूल्यांकन भी किया जायेगा़ यह शिक्षक के कौशल प्रदर्शन पर आधारित होगा़ इस तरह सौ अंकों का मूल्यांकन किया जायेगा़ ऑनलाइन पोर्टल पर नामांकन 6 जुलाई तक किये जा सकेंगे़ पुरस्कार पांच सितंबर को दिया जायेगा़