जेडी वीमेंस कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
जेडी वीमेंस कॉलेज के दर्शन शास्त्र विभाग व राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त सहयोग में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया.
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के दर्शन शास्त्र विभाग व राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त सहयोग में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने छात्राओं को विवेकानंद के जीवन से प्रेरित होने का संदेश दिया. प्रियंका, मुस्कान, कल्पना, श्वेता अर्नोज्या और रिया ने विवेकानंद के जीवन, कृति पर अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन राजनीति शास्त्र विभाग की छात्रा काम्या कैलाश और धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका ने किया. इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ मालिनी वर्मा और राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ ईरा यादव, डॉ पूनम, डॉ कुमकुम, डॉ प्रो वीणा, डॉ हीना, डॉ सुमन, डॉ लक्ष्मी, डॉ वीणा कुमारी, डॉ सुपर्णा व डॉ पल्लवी और छात्राएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है