13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में हो रहा बेहतर प्लेसमेंट, कोरोनाकाल में भी बना जॉब देने का रिकॉर्ड, जानें किन कंपनियों ने कितना दिया पैकेज

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) आपदा के इस समय में प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड कायम करने में जुटा है. राज्य के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के सत्र 2019-20 में प्लेसमेंट की प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद सत्र 2020-21 के प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. अब तक आठ कंपनियों ने सेलेक्शन प्रक्रिया भी समाप्त कर ली है. आठ कंपनियां अब तक 288 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट भी कर चुकी हैं. एकेयू ने 2019 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 2019 में 264 से अधिक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था. 2020 का सत्र समाप्त होने के साथ ही कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी.

अनुराग प्रधान, पटना: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) आपदा के इस समय में प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड कायम करने में जुटा है. राज्य के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के सत्र 2019-20 में प्लेसमेंट की प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद सत्र 2020-21 के प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. अब तक आठ कंपनियों ने सेलेक्शन प्रक्रिया भी समाप्त कर ली है. आठ कंपनियां अब तक 288 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट भी कर चुकी हैं. एकेयू ने 2019 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 2019 में 264 से अधिक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था. 2020 का सत्र समाप्त होने के साथ ही कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी.

22 अगस्त को इंटर्नशिप वाली कंपनी ने 2020 में पास आउट सीएसइ, आइटी, इसीइ ब्रांच के चार स्टूडेंट्स को 2.5 से 3 लाख का पैकेज दिया. 17 सितंबर को एचसीएल ने 2020 के पास आउट सीएसइ व आइटी ब्रांच के 14 स्टूडेंट्स को 2.70 से 3.50 लाख का पैकेज दिया. श्रीकृष्णा ऑटो इंडस्ट्री ने 15 अक्तूबर को 2020 के पास आउट मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 48 स्टूडेंट्स को 3.60 लाख पैकेज दिया. 17 अक्तूबर को एचसीएल ने 2020 के पास आउट इसीइ ब्रांच के सात स्टूडेंट्स को 2.70 से 3.5 लाख का पैकेज दिया.

सबसे अधिक पैकेज प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने दिया. नौ नवंबर 2020 को प्रिज्म ने कैंपस प्लेसमेंट से 2020 में पास आउट कंप्यूटर साइंस के सात स्टूडेंट्स को पांच लाख का पैकेज दिया. एथमिन टेक्नोलॉजी ने सीए व आइटी ब्रांच के एक-एक स्टूडेंट्स को 21 नवंबर के कैंपस प्लेसमेंट में सेलेक्ट किया. पांच दिसंबर 2020 को सिगनिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज ने सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जेक्यूटिव के पद पर 2020 के पास आउट विभिन्न ब्रांच के 146 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया. सभी को 2.50 लाख का पैकेज दिया गया.

Also Read: 106 करोड़ से बनेगी बिहार के इन पांच जिले की सड़कें, जानें सरकार ने किन सड़कों के लिए दी मंजूरी

26 दिसंबर को केपी रिलायबल टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड ने कैंपस प्लेसमेंट में 2020 के पास आउट मेकैनिकल इंजीनियरिंग के 39 स्टूडेंट्स को 2.6 से तीन लाख के पैकेज दिया. 12 फरवरी को एचसीएल ने 2021 में पास आउट हो रहे 21 स्टूडेंट्स को 2.70 से 3.50 लाख का पैकेज पर जॉब दिया.

एकेयू प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर के को-ऑर्डिनेटर मो अतीकुर रहमान ने कहा कि वर्चुअल सेलेक्शन प्रक्रिया में कंपनियों को कम समय और कम लागत में मेधावी स्टूडेंट्स मिल रहे हैं. कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया जून-जुलाई 2021 तक चलेगी. इसमें राज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ निजी संस्थानों के स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हो सकते हैं. कैंपस पूल के तहत हर कॉलेज के स्टूडेंट्स इसमें शामिल हो सकते हैं. एकेयू 2021 में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड कायम करेगी. स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें