20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड के 62 जिलों में आयोजित हुई नव उत्सव प्रतियोगिता, पायल और प्रिया बनीं विजेता

प्रभात खबर और रिलायंस ट्रेंड्स की नव उत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को पटना में सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को 'माई फेस्टिव रील' में अपना वीडियो और 'माई फेस्टिव लुक' में अपनी तस्वीरें भेजनी थीं.

प्रभात खबर और रिलायंस ट्रेंड्स की ओर से आयोजित ‘नव उत्सव’ प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. बोरिंग रोड स्थित ट्रेंड्स के एंबीशन पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में ‘माइ फेस्टिव रील्स’ कैटेगरी में प्रिया पांडे और ‘माइ फेस्टिव लुक’ में पायल दास विजेता बनीं. साथ ही, फर्स्ट और सेकेंड रनर-अप को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि प्रभात खबर और रिलायंस ट्रेंड्स के संयुक्त प्रयास से त्योहारी सीजन में ‘नव उत्सव’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर हुए ‘नव उत्सव’ में प्रतिभागियों को पारंपरिक लुक में तैयार होकर फोटो और रील्स बनाकर भेजना था.

बिहार व झारखंड के 62 जिलों में हुई प्रतियोगिता

कार्यक्रम में प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने कहा कि तीन महीने तक चले इस नव उत्सव का फिनाले बहुत बेहतरीन रहा. खुशी की बात यह है कि विजेताओं में तीन झारखंड और तीन बिहार से हैं. ट्रेंड्स के साथ हम पिछले तीन वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. ट्रेंड्स के सहयोग से जिस प्रकार से यह कार्यक्रम बिहार और झारखंड के 62 जिलों में आयोजित किया गया, वह वास्तव में बेमिसाल है. इस कार्यक्रम में हजारों पाठकों ने भाग लिया.

फेस्टिव सीजन दुर्गा पूजा, धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्रतिभागियों को ‘माय फेस्टिव रील’ में 40 सेकेंड का वीडियो और ‘माय फेस्टिव लुक’ में अपनी तस्वीर भेजनी थी. दोनों वर्गों के विजेताओं को 35-35 हजार रुपये का चेक, फर्स्ट व सेकेंड रनर अप को क्रमश: 25 हजार और 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया. कार्यक्रम के दौरान ट्रेंड्स के अधिकारी के अलावा प्रभात खबर के ब्रांड्स एंड इवेंट हेड डॉ मंजीत सिंह संधू व ब्रांड टीम से अंकना बिस्वास व विशाल कुमार भी मौजूद रहे. मंच संचालन रेडियो धूम की आरजे प्रभा ने किया.

पाठक बोले- प्रभात खबर से मिली थी नव उत्सव की जानकारी

  • प्रतियोगिता के ‘माइ फेस्टिव रील्स’ कैटेगरी में रांची की प्रिया पांडे विजेता बनीं. उन्होंने बताया कि नव उत्सव कार्यक्रम शानदार था और उन्होंने सैटेलाइट कॉलोनी में दुर्गा पूजा के दौरान धुनुची नृत्य करते हुए रील्स शूट किया था. इस कैटेगरी में भागलपुर की पूनम झा फर्स्ट रनर-अप और जमशेदपुर की शिवांशी सेकेंड रनर-अप रहीं.
  • ‘माइ फेस्टिव लुक’ कैटेगरी की विजेता पायल दास ने बताया कि वह हर दिन प्रभात खबर अखबार पढ़ती हैं, जिसमें इस प्रतियोगिता की जानकारी मिली थी. विजेता बनने पर उन्हें बहुत खुशी हुई. इस कैटेगरी में पटना की डिंपल गुप्ता फर्स्ट रनर-अप और गरिमा प्रिया सेकेंड रनर-अप रहीं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतियोगियों ने बांधा समां

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए सॉन्ग पर हुक स्टेप करने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें दोनों वर्गों की विजेता रहीं महिलाओं ने भाग लिया. इसके बाद पुरुषों के लिए टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों के परिजन रघु कुमार झा, आनंद त्रिवेदी और कमलेश कुमार ने भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन में बच्चों ने प्रस्तुति दी. इसके अलावा, लोगों के अनुरोध पर प्रिया पांडे ने धुनुची नृत्य और ‘नमो नमो जी शंकरा…’ गीत पर प्रस्तुति दी.

Also Read : पुण्यतिथि पर डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण,दी गयी श्रद्धांजलि

Also Read : रेलवे क्वार्टर में घुसकर रेलकर्मी की पत्नी से हथियार के बल पर लाखों की लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें