पटना कॉलेजिएट स्कूल के नेवल यूनिट का किया गया निरीक्षण

दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल के नेवल यूनिट का बुधवार को बिहार नेवल यूनिट की ओर से निरीक्षण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:31 PM

संवाददाता, पटना

दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल के नेवल यूनिट का बुधवार को बिहार नेवल यूनिट की ओर से निरीक्षण किया गया. इस दौरान बिहार नेवल यूनिट के समादेशी पदाधिकारी कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने नेवल यूनिट के विभिन्न क्रिया कलापों की विस्तृत जानकारी ली और विद्यालय में संचालित यूनिट की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय का नेवल यूनिट बिहार के लिए मॉडल है. उन्होंने एनसीसी पदाधिकारी डॉ संजय सिंह के क्रियाकलापों पर प्रसन्नता व्यक्त की. निरीक्षण के समय प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन, राजकीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे, अविनाश कुमार बच्चा मौजूद रहे. एनसीसी नेवल कैडेट द्वारा भव्य परेड का आगाज किया गया. इस अवसर पर रोशन कुमार, नितिल कुमार, यश कुमार, सुहानी कुमारी, ताहा फातिमा, एकता भारती, सहित कुल 79 कैडेट्स मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version