खुलासा : मामा की हत्या का बदला लेने के लिए कर दी थी नवल की हत्या

patna news : धनरूआ थाने के लालसाचक निवासी लालदेव प्रसाद के पुत्र नवल प्रसाद की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:41 AM

धनरूआ में एसडीपीओ-02 ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

मसौढ़ी. धनरूआ थाने के लालसाचक निवासी लालदेव प्रसाद के पुत्र नवल प्रसाद की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि मामा लालसाचक के सिकन्दर यादव की हत्या का बदला लेने के लिए ही नवल यादव की हत्या की गयी थी. पुलिस ने गुरुवार की रात को आरोपित दीपक, दीपू व होटल मालिक लाला यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दो सितंबर को नवल प्रसाद की हत्या चार बदमाशों ने उस वक्त कर दी थी जब वे भाई व बेटे के साथ भैंस चरा वापस लौट रहे थे. शुक्रवार को इस संबंध में एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में मृतक नवल प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें गांव के स्व सिकन्दर प्रसाद के तीन पुत्र क्रमशः बब्बी कुमार, विपुल कुमार एवं राकेश कुमार को आरोपित किया गया था. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के अलावा गुप्तचर की जानकारी के बाद पुलिस ने अप्राथमिक अभियुक्त धनरूआ के नसरीनाचक के दीपक कुमार व दीपू कुमार के अलावा तरपुरा निवासी होटल मालिक लाला यादव को गिरफ्तार कर लिया. दीपक व दीपू ने पूछताछ में बताया कि पिछले वर्ष लालसाचक निवासी मामा सिकन्दर यादव की हत्या नवल प्रसाद ने की थी, हालांकि पुलिस अनुसंधान में वह बरी हो गया था. बावजूद हमने हत्या का बदला लेने की ठान ली. दो सितंबर को लाला यादव के होटल पर योजना बनी और लालसाचक व सेवती के बीच हमलोगों ने नवल प्रसाद की हत्या कर दी. आरोपितों के पास से घटना में प्रत्युत स्कार्पियो भी बरामद की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version