Durga Puja 2022: कब है दुर्गा पूजा, जानें तारिख, कलश स्‍थापना और पूजा-पाठ के लिए आवश्‍यक सामग्र‍ियां

Durga Puja 2022: नवरात्र हिंदू धर्म का विशेष पर्व है. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इसलिए दुर्गा पूजा का पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है. नवरात्र इस साल 26 सितंबर से शुरू हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 10:45 AM
undefined
Durga puja 2022: कब है दुर्गा पूजा, जानें तारिख, कलश स्‍थापना और पूजा-पाठ के लिए आवश्‍यक सामग्र‍ियां 5

नवरात्र कब है?

नवरात्र इस साल 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. पंचांग के अनुसार घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 26 सितंबर 2022 की सुबह 05 बजकर 39 मिनट से शुरू होगा और 7 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. वहीं, चौघड़िया का शुभ मुहूर्त 9 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.

Durga puja 2022: कब है दुर्गा पूजा, जानें तारिख, कलश स्‍थापना और पूजा-पाठ के लिए आवश्‍यक सामग्र‍ियां 6

शारदीय नवरात्रि तिथि 2022

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 26 सितम्बर 2022 दिन सोमवार की सुबह 03 बजकर 26 मिनट से

प्रतिपदा तिथि समाप्त – 27 सितम्बर 2022 दिन मंगलवार की सुबह 03 बजकर 10 मिनट पर

Durga puja 2022: कब है दुर्गा पूजा, जानें तारिख, कलश स्‍थापना और पूजा-पाठ के लिए आवश्‍यक सामग्र‍ियां 7

शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त

  • घटस्थापना तिथि: 26 सितंबर 2022 दिन सोमवार

  • घटस्थापना मुहूर्त: 26 सितंबर 2022 सुबह 05 बजकर 39 मिनट से सुबह 07 बजकर 13 मिनट तक

  • कुल अवधि 01 घण्टा 37 मिनट

  • चौघड़िया का शुभ मुहूर्त: 9 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 26 मिनट तक

Durga puja 2022: कब है दुर्गा पूजा, जानें तारिख, कलश स्‍थापना और पूजा-पाठ के लिए आवश्‍यक सामग्र‍ियां 8

पूजन सामग्री

श्रीदुर्गा की सुंदर प्रतिमा या चित्र, लाल कपड़ा, कलश, जौ, नारियल, सिंदूर, केसर, कपूर, धूप, वस्त्र, दर्पण, कंघी, कंगन-चूड़ी, सुगंधित तेल, बंदनवार आम के पत्ता, पुष्प, दूर्वा, मेंहदी, बिंदी, सुपारी साबुत, हल्दी की गांठ और पिसी हुई हल्दी, पटरा, आसन, चौकी, रोली, मौली, पुष्पहार, बेलपत्र, कमलगट्टा, दीपक, दीपबत्ती, नैवेद्य, मधु, शक्कर, पंचमेवा, जायफल, नवग्रह पूजन के लिए सभी रंग या फिर चावलों को रंग लें, दूध, वस्त्र, दही, पूजा की थाली, दीपक, घी, अगरबत्ती शामिल है. इन सब सामान को पहले से ही इक्कट्ठा करके रख लें.

Exit mobile version