नवादा- बिहारशरीफ रेललाइन का काम अगले माह से, अब नवादा से सीधे पटना पहुंचेेंगे यात्री

अब जल्द ही नवादा से बिहारशरीफ होकर पटना सीधे ट्रेन से यात्री आयेंगे. इसके लिए बिहारशरीफ और नवादा के बीच रेललाइन बिछाने का काम अगले महीने शुरू होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 1:28 AM
an image

संवाददाता, पटना: अब जल्द ही नवादा से बिहारशरीफ होकर पटना सीधे ट्रेन से यात्री आयेंगे. इसके लिए बिहारशरीफ और नवादा के बीच नयी रेललाइन बनेगी. इसकी सर्वे रिपोर्ट पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है. सबकुछ ठीक रहा, तो अगले महीने रेललाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. दानापुर रेलमंडल की ओर से दी गयी सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार नवादा से बिहारशरीफ तक करीब 998.39 करोड़ रुपये 31.5 किलोमीटर रेललाइन बिछेगी.

अब नवादा सीधे जुड़ जायेगा पटना से :

17 सितंबर को नवादा के सांसद विवेक ठाकुर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुकालात कर देवधर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही नवादा में रेल सुविधाएं बढ़ाने और बिहारशरीफ-नवादा रेललाइन के निर्माण की चर्चा की. इसके बाद रेल बोर्ड ने सर्वे रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए निर्माण कार्य के लिए मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब पटना से नवादा सीधे रेललाइन से जुड़ जायेगा. वर्तमान में नवादा से ट्रेन से किऊल होकर पटना आना पड़ता है और करीब 205 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. नवादा-बिहारशरीफ रेललाइन बनने के बाद यह दूरी महज 110 किलोमीटर रह जायेगी. कई दशकों से नवादा-बिहारशरीफ रेललाइन बनाने की मांग की जा रही है, जो पूरी होने जा रही है.

नवादा और बिहारशरीफ के बीच में चार स्टेशन बनेंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version