Nawada : पुलिस ने छापेमारी कर एक साथ 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 28 मोबाइल व अन्य सामान जब्त

नवादा जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो गांवों में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के गिरफ्त में आए युवकों के पास से साइबर अपराध से जुड़े कई सामान बरामद कीये गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 4:55 PM

नवादा. पिछले कई वर्षों से नवादा जिला के वारिसलीगंज, शाहपुर, पकरीबरावां व काशीचक साइबर क्राइम के मामले में सुर्खियों में रह रहा है. यहां के अपराधियों का आतंक देश भर में फैल चुका है. इसको लेकर देश के कई राज्यों की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से विभिन्न गांवों से आए दिन छापेमारी कर साइबर क्राइम में लिप्त ठग को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसा ही ताजा मामला बुधवार की रात की है. जब स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग गांव से ग्यारह ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने ठग के पास से नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

अपसढ़ गांव से 5 अपराधी गिरफ्तार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव के बधार में ठगी का धंधा चल रहा है. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उक्त गांव में छापेमारी की गई. जहां से पांच ठग को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 15 मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया. गिरफ्तार ठग की पहचान नई दिल्ली सेक्टर-05 के विजय बाजार थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी निवासी रविकांत के पुत्र रजत कुमार, जमुई जिले के सिकंदरा थाना स्थित अकौनी गांव निवासी सतेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष कुमार, नालंदा जिले के कतरडीह निवासी क्रमशः अवधेश सिंह के पुत्र संजय कुमार व गेनौरी सिंह के पुत्र संजीव कुमार एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी सुरेश राउत के पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई.

गोसपुर गांव से 6 लोग गिरफ्तार 

अपसढ़ गांव से गिरफ्तार कीये गए ठगों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत स्थित गोसपुर गांव में छापेमारी कर छह ठग को पुनः गिरफ्तार किया गया. जिसमें गोसपुर गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र विकास कुमार, संजय सिंह के पुत्र मुरारी कुमार व त्रिपुरारी कुमार, बाल्मीकि सिंह के पुत्र रंजन कुमार, मनोज सिंह के पुत्र रविरंजन कुमार एवं भाषो सिंह के पुत्र संजीत कुमार शामिल है. इन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने त्रिपुरारी कुमार के बंगले से की.

छापेमारी में जब्त किया गया सामान 

गिरफ्तार युवकों के साथ ही एक लाख 22 हजार 200 रुपये नगदी,13 कीमती मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड, साइबर क्राइम से जुड़े कागजात आदि मौके से जब्त किया गया. बताया गया कि गोसपुर गांव निवासी त्रिपुरारी कुमार ठग गिरोह का सरगना है. जिसके देखरेख में ठगी का बड़े पैमाने पर धंधा चलाया जाता है.

मामले की चल रही जांच 

इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ कर अनुसंधान चल रहा है. कई सुराग भी हाथ लगा है. गिरफ्तार ठग को बाद के दिनों में रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version