नवादा की 4 पैर और 4 हाथ वाली बच्ची को मिला नया जीवन, सोनू सूद ने कराया सफल ऑपरेशन
नवादा की चौमुखी को सात घंटे के ऑपरेशन के बाद अब नई ज़िंदगी मिली है. 4 पैर और 4 हाथ वाली इस बच्ची का सोनू सूद ने गुजरात के किरण अस्पताल में सफल ऑपरेशन कराया है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हो मगर असल ज़िंदगी में वो गरीबों के लिए मसीहा हैं. कुछ दिनों पहले बिहार के नवादा जिले की एक दिव्यांग बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था. गरीब परिवार की बच्ची चौमुखी के चार हाथ और चार पैर थे जिसके इलाज के लिए परिवार के पास पैसा नहीं था. मदद के लिए बच्ची का परिवार भटक रहा था पर सरकारी महकमे से किसी ने मदद नहीं की जिसके बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था.
सात घंटे चल ऑपरेशन
सोनू सूद ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया की बच्ची का इलाज शुरू हो चुका है. करीब सात घंटे तक चले मुश्किल ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर को हटा दिया गया है. किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने इस मुश्किल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक करके चार हाथ और चार पैर वाली चौमुखी को एक नया जीवन दिया है.
देश के सबसे मुश्किल ऑपरेशन में से एक..सफल❤️🙏
धन्यवाद @Kiran_Hospital @MathurSavani #drmithun @SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/LulpJRHEGt pic.twitter.com/UZ3dCrlIH4
— sonu sood (@SonuSood) June 9, 2022
कौन है चौमुखी
चौमुखी वारिसलीगंज प्रखंड के हेमदा गांव की रहने वाली है. जन्म के समय से ही चौमुखी के पेट से दो हाथ और दो पैर निकले हुए थे. इतना ही नहीं चौमुखी के परिवार के कई लोग दिव्यांग हैं. पर गरीबी के कारण किसी का इलाज नहीं हो पाया. परिवार का कहना है की चौमुखी के पिता मजदूरी कर परिवार का किसी तरह भरण पोषण करते हैं. ऐसे में वह इलाज के लिए रुपये इकट्ठा करने में असमर्थ हैं.
Also Read: नवादा में 4 पैर और 4 हाथ वाली बच्ची को लेकर मदद के लिए भटक रहा पिता, इलाज के लिए नहीं है पैसे
किरण अस्पताल में हुआ इलाज
सोनू सूद को चौमुखी के बारे में सोशल मीडिया के जरिए पता चला तो उन्होंने बच्ची का ऑपरेशन कराने का फैसला किया. सोनू सूद ने चौमुखी और उसके परिवार को मुंबई बुलाकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने चौमुखी को ऑपरेशन के लिए सूरत के किरण अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसका सफल ऑपरेशन किया और अब वह सामान्य बच्ची है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.