गया में नक्सलियों ने रुकवाया सड़क निर्माण का काम, ठेकेदार और मुंशी के लिए जारी किया सजा-ए-मौत का फरमान

नक्सली द्वारा छोड़े गये पर्चे में लिखा गया है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि जो कनरगढ़ गंगटी से कोठी मोड़ तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. वह बंद किया जाये, कार्य करने वाले लोग संगठन के नियम के विरुद्ध काम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 2:37 AM

गया जिला के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के कनरगढ़ गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर भाकपा माओवादी के नाम से एक पोस्टर जारी कर धमकी दी गयी है. पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और मुंशी के लिए सजा-ए-मौत का फरमान जारी किया है.

सड़क निर्माण बंद करने के लिए छोड़ा गया पर्चा

नक्सली द्वारा छोड़े गये पर्चे में लिखा गया है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि जो कनरगढ़ गंगटी से कोठी मोड़ तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. वह बंद किया जाये, कार्य करने वाले लोग संगठन के नियम के विरुद्ध काम कर रहे हैं. बहुत जल्द दोषी व्यक्ति को संगठन के नियम भंग करने के अपराध में कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी.

मजदूरों को दी गयी हिदायत

पर्चे के माध्यम से सड़क में लगे मजदूरों को हिदायत दी जाती है कि अविलंब काम को बंद करें, अन्यथा संगठन नियम भंग करने के अपराध में सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही ठेकेदार और मुंशी के लिए सजा-ए-मौत का फरमान भी जारी किया है.

Also Read: गया-औरंगाबाद सीमा पर CRPF व कोबरा ने नक्सली बंकर किया ध्वस्त, स्नाइपर व यूबीजीएल राइफल के साथ 3500 कारतूस जब्त

सड़क निर्माण कार्य को किया गया बंद

नक्सलियों के द्वारा ऐसा पर्चा छोड़े जाने की वजह से सड़क निर्माण कार्य को तत्काल बंद कर दिया गया है. इस संबंध से कोठी थाना प्रभारी सभापति चौधरी ने बताया कि घटनास्थल पर गये थे. पर्चा बरामद नहीं हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.

पर्चे का हो रहा सत्यापन

इधर, डीएसपी मनोज राम ने इस संबंध में बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा पर्चा बरामद किया गया है. पर्चे का सत्यापित किया जा रहा है कि यह पर्चा नक्सलियों का है या असामाजिक तत्वों का है. छानबीन की जा रही है. पर्चे में जिनका नाम है उनसे भी सत्यापन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version