Bihar Bijli: बिजली बिल नहीं चुकाया तो कट जाएगी लाइट, इस दिन शुरू होगा बड़ा अभियान, जानें डिटेल्स

Bihar Bijli: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी वैसे बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है. जिन्होंने समय से बिजली का भुगतान नहीं किया है. यह अभियान 13 फरवरी से शुरू होगा.

By Anand Shekhar | February 12, 2025 6:58 PM
an image

Bihar Bijli: बिहार में बिजली बिल बकायेदारों की मुश्किल बढ़ने वाली है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने 13 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक विशेष बिल संग्रह और डिस्कनेक्शन अभियान चलाने का फैसला लिया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अंतिम महीनों में बकाया राजस्व की वसूली में तेजी लाना और बिजली चोरी रोकना है.

समय पर बिल भुगतान क्यों जरूरी है?

NBPDCL को बिजली खरीदने के लिए हर महीने उत्पादकों को भुगतान करना पड़ता है. अगर उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते और कंपनी के राजस्व संग्रह में गिरावट आती है, तो इसका असर कंपनी की वित्तीय स्थिति पर पड़ेगा. जिसका असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ सकता है और बिजली बाधित हो सकती है.

किन उपभोक्ताओं पर विशेष ध्यान?

  • ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिल का भुगतान किया था, लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक एक भी बिल जमा नहीं किया है.
  • वे उपभोक्ता जो पिछले तीन महीनों से लगातार अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
  • वे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल 5,000 रुपए से अधिक बकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाएगा तथा बकाया राशि के भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
  • सभी औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बकाया राशि का शत-प्रतिशत भुगतान करना अनिवार्य होगा, नहीं तो बिजली काटने की कार्रवाई की जाएगी.
  • वे उपभोक्ता जिनकी बिजली आपूर्ति महीनों से बाधित है, लेकिन उन्होंने अभी तक बिजली बिल का भुगतान, रिचार्ज नहीं किया है. ऐसे उपभोक्ताओं के परिसर का निरीक्षण किया जाएगा तथा यदि वे अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शिविरों का होगा आयोजन

NBPDCL ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. प्रत्येक क्षेत्र में विशेष बिल संग्रह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा.

बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है, उनकी बिजली सबसे पहले काटी जाएगी. जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन पहले से कटा हुआ है, उन्हें बकाया भुगतान के लिए कानूनी नोटिस भी जारी किए जाएंगे.

Also Read: Bihar Accident: महाकुंभ से लौट रहा पिकअप ट्रक से टकराया, भीषण हादसे में दो महिलाओं की गई जान, 8 जख्मी

NBPDCL ने उपभोक्ताओं से की अपील

NBPDCL के प्रबंध निदेशक डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने लंबित बिजली बिल का भुगतान तुरंत करें, ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं करने वाले क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभियान का विस्तार किया जाएगा और इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी.

Also Read: Bihar IAS Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर हुआ IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, अजय यादव बने शिक्षा विभाग के नए सचिव

Exit mobile version