एनसीइआरटी की कैरियर गाइडेंस बुक 12वीं के बाद स्टूडेंट्स का करेगी मार्गदर्शन

10वीं व 12वीं की पढ़ाई के बाद कैरियर के बारे में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) जानकारी देगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:53 PM

संवाददाता, पटना 10वीं व 12वीं की पढ़ाई के बाद कैरियर के बारे में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) जानकारी देगा. इसके लिए एनसीइआरटी कैरियर गाइडेंस बुक तैयार की है. इसमें यूनिसेफ ने सहयोग किया है. कैरियर मार्गदर्शन सामग्री को दो भागों में बांटा गया है. इसमें 21 डोमेन में 500 कैरियर की जानकारी मिलेगी. इस तरह से एक ही पुस्तक में स्टूडेंट्स के कैरियर से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जायेगा. सीबीएसइ ने भी इस संबंध में सभी स्कूलों को जानकारी भेज दी है. बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वह कैरियर मार्गदर्शन पुस्तक छात्रों के उपयोग के लिए उपलब्ध करायेंगे. इस पुस्तक में साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, गणित, नॉन स्टैम, स्किल और अन्य कैरियर की जानकारी दी गयी है. इस पुस्तक के माध्यम से छात्रों को यह पता चल सकता है कि 12वीं के बाद कौन सा कोर्स या ट्रेनिंग छात्रों को करनी चाहिए, जिससे कि उन्हें भविष्य में रोजगार मिल सके. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में परामर्श को भी महत्व देती है. एनसीइआरटी की ओर से तैयार इस सामग्री में कोर्स की योग्यता, पाठ्यक्रम शुल्क, छात्रवृत्ति व ऋण की संभावनाओं, पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले संस्थानों (सरकारी, निजी, ऑनलाइन पाठ्यक्रम विकल्प) के बारे में भी बताया गया है. इसके अलावा स्टूडेंट्स को यह भी पता चल सकता है कि वह किस कोर्स को करने के बाद प्रतिमाह या प्रतिवर्ष कितनी आय अर्जित कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version