Loading election data...

एनडीए ने शिक्षा व्यवस्था को रसातल में पहुंचाया

राजद ने एनडीए के कार्यकाल में शिक्षा के दयनीय स्तर पर ब्लैक पेपर जारी किया है. शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, डाॅ उर्मिला ठाकुर एवं मृत्युंजय तिवारी ने बिहार की एनडीए सरकार पर शिक्षा को रसातल में पहुंचा देने का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:41 AM

संवाददाता,पटना राजद ने एनडीए के कार्यकाल में शिक्षा के दयनीय स्तर पर ब्लैक पेपर जारी किया है. शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, डाॅ उर्मिला ठाकुर एवं मृत्युंजय तिवारी ने बिहार की एनडीए सरकार पर शिक्षा को रसातल में पहुंचा देने का आरोप लगाया. कहा कि एनडीए के लोगों ने राजद के खिलाफ दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह किया गया है. राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि एनडीए सरकार के पास वही उपलब्धियां हैं , जो 2015 और 2022 में महागठबंधन सरकार के शासनकाल में हासिल की गयी थीं. एनडीए सरकार की सारी घोषणाएं केवल कागजी, दिखावटी और बनावटी हैं. आरोप लगाया कि राजद शासनकाल में खोले गये विद्यालयों को एनडीए सरकार बंद कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version